एसीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं एएनएम, वेतन कटौती के निर्देश
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व डॉ. अखिलेश यादव ने जिले के चार हेल्थ वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो वेलनेस सेंटरों पर एएनएम अनुपस्थित पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए वेतन कटौती के निर्देश दिये। सदर ब्लॉक के बैजनाथपुर वेलनेस सेंटर का निरीक्षण दोपहर 12:15 बजे किया गया। एएनएम दीपिका चौहान ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया। वहीं सेंटर पर तैनात सीएचओ निशि गुप्ता मरीजों को देखती पाई गईं। उन्होंने अब तक 13 मरीजों का उपचार किया था।
इसके बाद दोपहर 1 बजे पिपरिया गुरुगोविंद सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां की एएनएम खुशी देवी भी अनुपस्थित रहीं। एसीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन काटने और दोनों एएनएम को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के तीसरे चरण में मिठौरा ब्लॉक के खोस्टा वेलनेस सेंटर पहुंचे अधिकारियों को सीएचओ अंबरिश मरीजों का इलाज करते मिले। उन्होंने अब तक 21 मरीजों को देखा था। इसी ब्लॉक के सेखुइ सेंटर पर सीएचओ पूनम भारती ड्यूटी पर तैनात थीं और 9 मरीजों का इलाज कर रही थीं। सेंटर की एएनएम नीलम यादव छुट्टी पर थी। एसीएमओ ने सभी अनुपस्थित एएनएम के विरुद्ध वेतन कटौती की कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही सभी सीएचओ को नियमित रूप से एनसीडी स्क्रीनिंग कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।