UP Assembly Speaker Satish Mahana reached to meet Shubham wife and family after Operation Sindoor ‘आतंकवादियों को सजा मिल गई’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुभम की पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे महाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Assembly Speaker Satish Mahana reached to meet Shubham wife and family after Operation Sindoor

‘आतंकवादियों को सजा मिल गई’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुभम की पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे महाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतीश महाना पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी और परिवार से मिलने घर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देने के साथ ही कहा कि आतंकवादियों को सजा मिल गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
‘आतंकवादियों को सजा मिल गई’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुभम की पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे महाना

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश उत्साहित है और इसे जश्न की तरह एनज्वॉय कर रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमला का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है। इस सफलता के बाद बुधवार सुबह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहलगाम आतंकी हमले मारे गए शुभम के घर पत्नी और परिवार से मिलने पहुंचे। शुभम द्विवेदी के घर भी गए और परिवार को सांत्वना देने के साथ आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने की बात बताई। महाना ने कहा कि आतंकवादियों को सजा मिल गई।

बुधवार सुबह सतीश महाना अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर निकले और वंदे मातरम व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ इस कामयाबी को बताया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हाथीपुर गांव निवासी शुभम द्विवेदी के घर भी गए और परिवार को सांत्वना देने के साथ आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने की बात बताई।

महाना ने मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या के पैर छूने के लिए झुके और कहा कि जो आपने खोया है, वह तो वापस नहीं कर सकते लेकिन इन आतंकवादियों को सजा जरूर मिल गई है। हालांकि एशान्या ने सतीश महाना को पैर नहीं छूने दिया और आशीर्वाद देने की बात कही। तब, महाना ने एशान्या को गले से लगाकर सांत्वना और आशीर्वाद दिया। वहीं, मृतक शुभम द्विवेदी की बहन आरती दुबे ने भी ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना को बधाई दी।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: हमले में मारे गए शुभम के पिता बोले-भारतीय सेना ने पोंछ दिए आंसू

आपको बता दें कि यूपी में कानपुर जिले के शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी अपने पिता समेत परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने के लिए गए हुए थे। पहलगाम आतंकी हमले में वह मारे गए थे। वह अपने पिता के इकलौते बेटे थे।