उड़ानों पर असर…; ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और अपनी उड़ानों को लेकर संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान औप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। खबर है कि इस हमले में 90 आतंकी भी ढेर हो गए हैं। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मना रहा है। वहीं दूसरी ओर इस ऑपरेशन के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने भी लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि हवाईक्षेत्र की स्थिति बदल रही है और इसका असर दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ फ्लाइटों पर भी पड़ा है। ऐसे में लोगों को अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने के कहा जा रहा है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपनी एडवाइजरी में कहा, कृपया ध्यान दें, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में फ्लाइट संबंधी जानकारी के लिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें या हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।