Deadly Attack on Youth Returning from Banquet Brother Rescues दावत से लौट रहे युवक से मारपीट, तहरीर दी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDeadly Attack on Youth Returning from Banquet Brother Rescues

दावत से लौट रहे युवक से मारपीट, तहरीर दी

Bijnor News - एक युवक सौरभ कुमार पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई दावत खाकर लौट रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
दावत से लौट रहे युवक से मारपीट, तहरीर दी

बैंक्वेट हाल से दावत खाकर लौट रहे एक युवक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने थाना नूरपुर में दी तहरीर में लिखा कि बीती रात दावत खाकर लौट रहा उसका भाई सौरभ कुमार जैसे ही अतीक की दुकान के पास पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही दीपक मौके पर पहुँचा और बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी प्रकार दीपक ने अपने भाई को हमलावरों से बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

इस हमले में सौरभ के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। दीपक के अनुसार, हमलावरों की संख्या अधिक थी और वे सभी ताजपुर के ही निवासी थे। रात होने की वजह से हमलावरों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।