दुकानें बंदकर जताया विरोध, पाकिस्तान का पुतला फूंका
Bijnor News - पहलाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में, गुनियापुर क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस कार्यक्रम में युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शोभित मित्तल ने कहा कि...

पहलगाम में हुए हमले के विरोध में तहसील नजीबाबाद के गुनियापुर क्षेत्र में समस्त व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। पाकिस्तान का पुतला फूंका और पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। शनिवार को गुनियापुर क्षेत्र में पहलगाम में हुए हमले के विरोध मे कार्यक्रम हुआ और साथ ही समस्त व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद रखी एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका। मुख्य अतिथि शोभित मित्तल जिला अध्यक्ष युवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर ही आतंकी हमला हुआ और इस कायराना हरकत के लिये कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। शाकीर शालू नगर अध्यक्ष नजीबाबाद, गुनियापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित चौधरी, शहजाद, दीपक कुमार, रजनीश कुमार के व्यापारी एवं डॉक्टर, मेडिकल एसोसिएशन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।