ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, मौसेरा भाई गंभीर
Aligarh News - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भदेसी कट पर एक ट्रक ने बाइक सवार जुबैर की मौके पर ही जान ले ली, जबकि उसका मौसेरा भाई रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। जुबैर का रिश्ता तय हो गया था और शादी कुछ महीनों में होनी थी।...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भदेसी कट पर रविवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सासनीगेट थाना क्षेत्र के भुजपुरा निवासी 19 वर्षीय जुबैर पुत्र जावेद अपने पिता के साथ ही पीतल कारखाने में हाथ बंटाते थे। रविवार सुबह वह बाइक से गांव कमालपुर स्थित अपने नानी के घर जा रहे थे। साथ में शाहजमाल निवासी 16 वर्षीय मौसी का बेटा रेहान भी था। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में भदेसी कट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
ट्रक का पहिया जुबैर के ऊपर से होकर निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। रेहान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पर मडराक व गांधीपार्क थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। यहां सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, जिला महासचिव मनोज यादव आदि पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद जुबैर का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर गांधीपार्क एसपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी के आधार पर ट्रक की तलाश हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिस आधार पर उसे चिह्नित किया गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। जुबैर का रिश्ता तय हो गया था, छाया मातम जुबैर दो दो बहन व तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उस पर थी। मडराक क्षेत्र के एक गांव से उसका रिश्ता तय हो गया था। कुछ माह बाद उसकी शादी होनी थी। परिवार खुशियों में डूबा था, मगर इस हादसे के बाद मातम छा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।