wheels of purva express caught fire railway workers rushed to spot after seeing smoke in parcel bogie in chandauli पूर्वा एक्‍सप्रेस के पहियों में लगी आग, चंदौली में पार्सल बोगी से धुंआ उठता देख मचा हड़कंप; दौड़े कर्मचारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswheels of purva express caught fire railway workers rushed to spot after seeing smoke in parcel bogie in chandauli

पूर्वा एक्‍सप्रेस के पहियों में लगी आग, चंदौली में पार्सल बोगी से धुंआ उठता देख मचा हड़कंप; दौड़े कर्मचारी

लोगों ने पार्सल बोगी से धुआं उठता देखता तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन एक्टिव हो गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। रेल कर्मचारी आग की ओर दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने फायर उपकरणों से आग बुझानी शुरू कर दी। आग बुझने के बाद सबने राहत की सांस ली।

Ajay Singh संवाददाता, चंदौलीSat, 3 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वा एक्‍सप्रेस के पहियों में लगी आग, चंदौली में पार्सल बोगी से धुंआ उठता देख मचा हड़कंप; दौड़े कर्मचारी

नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन की पूर्वा एक्सप्रेस में हाट एक्सल हो जाने से पहियों में आग लग गई। लोगों ने पार्सल बोगी से धुआं उठता देखता तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन एक्टिव हो गया। आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली मझवार स्टेशन के समीप रोक दिया गया। रेल कर्मचारी आग की ओर दौड़ पड़े। कर्मचारियों ने आनन-फानन में फायर उपकरणों से आग बुझानी शुरू कर दी। थोड़ी देर की मशक्‍कत के बाद आग काबू में आ गई। तब जाकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। पूर्वा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन से होने से बच गई। इस आपाधापी में पूर्वा एक्‍सप्रेस करीब एक घंटा की देरी से आगे के लिए रवाना हुई। वहीं घटना की जानकारी होने पर यात्री दहशत में दिखे।

पीडीडीयू जंक्शन पर शनिवार की सुबह 05.58 मिनट पर हावड़ा जाने के लिए दिल्ली से डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहीं कुछ दूर आगे जाने पर ट्रेन में लगे पार्सल बोगी की चक्का में हाट एक्सल हो गया।

ये भी पढ़ें:संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला, '1 होली, 52 जुमा' बयान से आए थे चर्चा में

वहीं धुएं का गुब्बार उठने लगा। इसकी जानकारी होने पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके अलावा ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। इस दौरान ट्रेन को आनन-फानन में चंदौली मझवार स्टेशन के पास रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें:पूजा के बाद किशोरी ने अचानक काटी बायें हाथ की नस, शिवलिंग पर चढ़ाया खून; हड़कंप

ट्रेन रोकते ही कई यात्री घबड़ाकर बोगी से उतर गए। घटना की जानकारी होने पर डीआरएम उदय सिंह मीना सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विभागीय कर्मचारियों ने मशक्‍कत की और आग बुझाने वाले उपकरणों से थोड़ी देर में स्थिति सामान्‍य कर दी। आग बुझा दी गई। इसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली। आग की वजह से ट्रेन को एक घंटा विलंब से आगे के लिए रवाना किया गया। डीआरएम ने मामले की जांच का आदेश दिए हैं।