फुलवरिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत
मंजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव के पास हुआ हादसा मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय शारदानंद यादव रामपुर कला टोला सुखनर गांव के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक वे हरिहरा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे।...

फुलवरिया। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मंजिरवां कला टोला फक्कड़पुर गांव के पास बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय शारदानंद यादव रामपुर कला टोला सुखनर गांव के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक वे हरिहरा गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही वे भोरे-मीरगंज सड़क पर मंजिरवां कला टोला के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को पास के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने पर परिजन उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज ले आए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विधायक ने दी पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी गुलबानो देवी बेहोश हो गईं। जबकि चारों पुत्र शव से लिपटकर रोने लगे। घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह कुशवाहा ने परिजनों को सांत्वना दी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल राहत के रूप में 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।