दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान, वजह स्पष्ट नहीं
Banda News - बांदा। संवाददाता दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं,

बांदा। संवाददाता दुकानदार ने अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, छतरपुर के मजदूर ने निर्माणाधीन मकान में शटर के हुक के सहारे कपड़े का फंदा बना फांसी लगाई। दोनों के खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है। शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा निवासी 30 वर्षीय महेश राजपूत घर पर किराने की दुकान किए था। गुरुवार रात दुकान के अंदर पंखा के हुक के सहारे चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब काफी देर तक वह दुकान से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई। शटर को पीटा पर कोई जवाब नहीं मिला। इसपर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस शटर का ताला तोड़कर अंदर गई। अंदर महेश फांसी लगाए था। शव देखते ही घरवालों में रोना-पिटना मच गया। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भांजे अजय ने बातया कि वह घर पर किराना की दुकान किए था। अपने पीछे पत्नी रोहणी के अलावा दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया है। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है। जनपद छतरपुर के हरबंशपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामनरेश बांदा शहर के कताई मिल के पास निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। यहीं पर रहता था। गुरुवार उसने शटर के हुक के सहारे फांसी लगा ली। सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान जेब से डायरी मिली, जिसमें मोबाइल नंबर लिखे थे। मोबाइल नंबरों पर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि बहू रन्नो की वर्ष 2020 में बीमारी से मौत हो चुकी है। पौत्री है, जोकि पास रहती है। रामनरेश एक साल से घर नहीं आया, न ही उसने कोई जानकारी दी। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।