सामूहिक विवाह समारोह का किया गया आयोजन
हजारीबाग में लायंस क्लब ने अक्षय तृतीया के अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। इसमें कई निर्धन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया और उन्हें घरेलू सामान उपहार...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। लायंस क्लब हजारीबाग की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आने वाले दो से अधिक निर्धन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। समारोह में न केवल वैवाहिक रस्में विधिपूर्वक कराई गईं। बल्कि सभी जोड़ों को आवश्यक गृहस्थ जीवन की सामग्री, जैसे बर्तन, कपड़े, और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपहारस्वरूप प्रदान की गईं। लायंस क्लब के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और भावनात्मक जुड़ाव के साथ कन्यादान की परंपरा निभाई मलायंस क्लब की अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा, कन्यादान करना भारतीय संस्कृति की महान परंपरा है और यह हर किसी के लिए सौभाग्य की बात होती है।
इस तरह के आयोजनों से समाज में समरसता और सहयोग की भावना बढ़ती है। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष, सचिव, और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ दीं और उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस आयोजन के माध्यम से न केवल गरीब परिवारों की मदद की गई, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया गया कि मिल-जुलकर हम सामाजिक कुरीतियों को कम कर सकते हैं और जरूरतमंदों की मदद करके उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अवसर दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।