चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से सीएम और विस अध्यक्ष को कराएंगे अवगत:मंत्री
मिहिजाम,प्रतिनिधि।सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने चौकीदार पद की बहाली में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस प्र

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से सीएम और विस अध्यक्ष को कराएंगे अवगत:मंत्री मिहिजाम,प्रतिनिधि। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने चौकीदार पद की बहाली में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी युवाओं को परीक्षा में 50 में से 50 अंक मिले हैं। जिसके बाद इस बहाली को फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस गड़बड़ी में शामिल एजेंसी की पहचान की जाएगी। मंत्री डॉ इरफान अंसारी शुक्रवार को चंद्रदीपा पंचायत के किनूडीह में सड़क के शिलान्यास के दौरान उक्त बात कही।
इनके इस बयान से जामताड़ा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और अब सबकी निगाहें जांच के नतीजों और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत के बाद जांच कराई जाएगी और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो मिहिजाम :डॉ इरफान अंसारी,स्वास्थ्य मंत्री। ----------------------------------------------------------------------------- तीन सदस्यों के आपति के बाद भी भंग नहीं हुई समिति जामताड़ा,प्रतिनिधि। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में अनियमितता की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कहा कि जिला प्रशासन स्वयं यह स्वीकार कर रही है कि प्रश्न पत्र तैयार करने के लिए आठ लोगों की टीम तैयार की गई थी। उसमें से तीन सदस्यों ने प्रश्न पत्र तैयार करने से मना कर दिया। कहा कि प्रश्न पत्र तैयार करने वाले समिति के तीन सदस्यों ने जिस विषय पर आपति जताए है,उस पर सकरात्मक रूप से किसी तरह का विचार नहीं किया गया है और न ही समिति को भंग करने की दिशा में कार्रवायी हुई। कहा कि चौकीदार भर्ती के लिए यहां के युवक और युवतियां घंटो- घंटो लाइनों में खड़ा रहकर आवेदन जमा किया था। उस परीक्षा में हुए चूक यहां के मेधावी परीक्षार्थियों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ है। वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी आभा आर्या ने कहा कि सात दिनों तक परीक्षा में हुए त्रुटियों में सुधार नहीं हुआ,तो उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल,जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सर्खेल तथा सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत मौजूद रहे। फोटो जामताड़ा 03:शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण व अन्य। ----------------------------------------------------------------------------- चौकीदार नियुक्ति परीक्षा : विरेंद्र मंडल बीते 27 अप्रैल को जामताड़ा जिला के 15 परीक्षा केंद्रों पर हुई चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा पर लग रहे और आरोप और सवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि सरकार के अध्यादेश और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए पत्र से स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा में अनियमितता बरती गई है। इसलिए वह जिला प्रशासन से इस पूरे प्रक्रिया का निष्पक्ष जांच करवा कर परीक्षा को रद्द करते हुए पुनः परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है। अन्यथा उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देने के साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में सरकार की ओर से निकला गया अध्यादेश और जिला प्रशासन की ओर से निकाले गए विज्ञप्ति से लेकर परीक्षा आयोजित किए जाने तक के जो पत्र निकाले गए हैं। उन पत्रों से ही स्पष्ट होता है की परीक्षा में कई जगहों पर अनियमितता बरती गई है। फोटो जामताड़ा: वीरेंद्र मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।