गोचर की जमीन पर उगाई गई गेहूं की फसल, जांच में खुलासा
Bagpat News - सीडीओ ने बीडीओ को दिए कारवाई के आदेशगोचर की जमीन पर उगाई गई गेहूं की फसल, जांच में खुलासागोचर की जमीन पर उगाई गई गेहूं की फसल, जांच में खुलासागोचर

नैथला गांव में अस्थायी गौआश्रय स्थल में जांच रिपोर्ट में संचालन में भारी गड़बड़ियों पाई गई है। उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी और सहायक विकास अधिकारी की जांच में गौशाला के लिए चिन्हित 30 हेक्टेयर भूमि में अधिकांश हिस्से पर गेहूं की फसल बोई पाई गई। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया कि गोचर भूमि पर हरे चारे की जगह गेहूं उगाना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। ग्राम प्रधान नैथला ने भी श्री नव धार्मिक सेवा ट्रस्ट, हाजीपुर लोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान ने बताया कि ट्रस्ट ने न केवल लापरवाही बरती, बल्कि बार-बार अनुरोध के बावजूद वित्तीय विवरण भी साझा नहीं किया।
ग्राम पंचायत ने ट्रस्ट का अनुबंध निरस्त करने और गौशाला को पुन: पंचायत के अधीन संचालन कराने की सिफारिश की है। सहायक विकास अधिकारी द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल से पूर्व में भी स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बीडीओ बागपत को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।