जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में डीसी ने दिये कई निर्देश
चतरा में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में वनाधिकार समिति की बैठक हुई। इसमें 76 व्यक्तिगत और 3 सामुदायिक वनपट्टा प्रस्तुत किए गए। समिति ने 71 व्यक्तिगत और 3 सामुदायिक वनपट्टा को स्वीकृति दी, जबकि त्रुटि...

चतरा, प्रतिनिधि। डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम कल्याण विभाग अंतर्गत वनपट्टा से संबंधित अनुमंडल स्तरीय वन अधिकारी समिति द्वारा कुल 76 व्यक्तिगत वनपट्टा 3 सामुदायिक वनपट्टा प्रस्तुत किया गया। जिसकी मानक दस्तावेजों की गहनता से जांच करते हुए सर्वसम्मति से कुल 71 व्यक्तिगत वनपट्टा एवं कुल 3 सामुदायिक वनपट्टा स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। वहीं शेष प्राप्त त्रुटि दस्तावेज वाले वनपट्टा को अनुमंडल स्तर से ग्राम सभा से निराकरण हेतु वापस करने का निर्देश दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित, वनाधिकार समिति के सदस्य समेत अन्य सभी सबंधित उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।