Residents of Baghban Mohalla in Mainpuri Struggle for Basic Amenities and Services बोले मैनपुरी: विकास की आस में आज तक उजड़ा है मोहल्ला बागबान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsResidents of Baghban Mohalla in Mainpuri Struggle for Basic Amenities and Services

बोले मैनपुरी: विकास की आस में आज तक उजड़ा है मोहल्ला बागबान

Mainpuri News - मैनपुरी के मोहल्ला बागबान के निवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं के लिए शिकायतें की गई हैं, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। लोग जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 3 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
बोले मैनपुरी: विकास की आस में आज तक उजड़ा है मोहल्ला बागबान

मैनपुरी। शहर की पुरानी मैनपुरी का एक बड़ा हिस्सा मोहल्ला बागबान में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। समस्याओं से निपटने के लिए कई बार पालिका प्रशासन को शिकायती पत्र दिए गए। स्थानीय सभासद से भी कहा गया, लेकिन सभासद की शिकायतों को पालिका प्रशासन सुन नहीं रहा। यही वजह है कि यहां के लोग बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभों से7 वंचित हैं। गलियों में लटकते झूलते तार हमेशा हादसों का खतरा बने रहते हैं। बिजली पोल पर लाइटें नहीं है। जिससे गलियां रात होते ही अंधेरे में डूब जाती है। अब सवाल यह है कि इन समस्याओं का समाधान कैसे होगा।

यहां के निवासी राममोहन, पवन, सूर्यांश, प्रबल, राजा आदि का कहना है कि गलियों का हाल तो यह है कि जल निकासी के अभाव में नालियों की गंदगी गलियों पर आ जाती है। नियमित सफाई न होने से यह इलाका बिल्कुल गांव से भी खराब हालत में पहुंच गया है। पालिका प्रशासन यहां पानी का संकट दूर करने के लिए खराब पड़े हैंडपंपों को रीबोर कराए। गलियों में प्रकाश व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जाए। खराब पड़े सरकारी नलकूप ठीक करा कर पालिका की सप्लाई व्यवस्थित की जाए। कच्ची गलियों को पक्का बनाया जाए। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 9 मोहल्ला बागबान की कुल 10 हजार आबादी है। 4200 मतदाताओं ने विकास की उम्मीद पर मतदान किया था। पालिका के ढीले रवैये से वह परेशान हैं। -शिवऔतार, सभासद केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कई ऐसे गरीब हैं कि उन्हें पता नहीं है कि इस योजना का लाभ कैसे लिया जाए। कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाए। -देवेश वार्ड में नगरपालिका हरिहर मंदिर ट्यवबैल के पास नगरपालिका का पुराना बाड़ा है। जहां अराजकतत्व उस पर कब्जा करने की फिराक में है। उक्त बाड़ा के चारों ओर बाउंड्रीवॉल कराई जाए। -अमरदीप वार्ड के सभासद का दो साल का कार्यकाल बीत चुका है। जिसमें अभी तक 2 सड़कों का ही निर्माण हुआ। अधिकांश गलियां कच्ची पड़ी हैं। आखिर उनका निर्माण कब होगा। इस बारे में कोई भी बताने को तैयार नहीं है। -प्रमोद बारिश का मौसम आने को हैं लेकिन अभी तक मुख्य नाले की सफाई नहीं हुई हैं। सफाई न होने से हर वर्ष लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। पालिका समय रहते मुख्य नाले की सफाई कराए। -सोवरन सिंह गर्मी के मौसम में बागवान पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा है। वार्ड में नल तो खराब हैं और एक भी वाटर कूलर नहीं लगा है। मोहल्ले में वाटर कूलर लगाकर पालिका जल्द इस समस्या से निजात दिलाए। -सुमित कठेरिया मोहल्ला बागवान में अधिकतर गलियां ऊंचे स्थान पर हैं। जिसके चलते वहां पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। जिससे वहां के लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पालिका जल्द पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कराएं। -अश्वनी कठेरिया नगर पालिका के वार्ड बागवान में सभी सरकारी हैंडपंप खराब हो चुके है। जिनमें पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने सभासद से मांग की है कि सभी हैंडपंपों को रीबोर करा दिया जाए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। -छोटेलाल पूरे वार्ड में 12 सड़के ऐसी हैं, जो जर्जर पड़ी हैं। जिनको बनाने के लिए प्रस्ताव नगरपालिका को भेजा गया है। जल्द इन सड़कों का निर्माण कराया जाए। क्योंकि इनमें से कुछ सड़कें मुख्य मार्ग पर भी जुडी हैं। -राजकुमार गोस्वामी प्रकाश व्यवस्था के नाम पर कुछ स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थीं। वह भी खराब पड़ी हैं। वार्ड में मात्र 35 स्ट्रीट लाइटों की आवश्यता है। जिनके लगने से वार्ड का अंधेरा दूर हो सकता है। लोगों की दिक्कत खत्म होगी। -राजेश जल जीवन योजना के तहत हर वार्ड में ट्यूवबैल लगाए जो रहे हैं। लेकिन इस योजना का लाभ वार्ड तक नहीं पहुंचा है। अगर वार्ड में दो ट्यूवबैल लग जाएं तो लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। -अरुण कठेरिया पूरे वार्ड में एक भी कूड़ादान नहीं रखा है। जिससे लोग घरों का कूड़ा खाली प्लॉटों पर डाल रहे हैं। जिसके चलते संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं और लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। प्रशासन इस बारे में गंभीरता से सोचे। -अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।