हरसिद्धि : फायरिंग का वीडियो वायरल, पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदही मलाही टोला में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने एक युवक रवि राज कुमार को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में...

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुदही मलाही टोला गांव में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। सूचना मिलते ही हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक का नाम रवि राज कुमार है। वह दुदही मलाही टोला वार्ड-16 का रहने वाला है। पूछताछ में रवि राज ने बताया कि वायरल वीडियो में उसका बड़ा भाई राज रोशन है। राज रोशन पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।
उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद पिस्टल रवि राज को रखने के लिए दी गई थी। डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, दो गोली, दो मैगजीन व एक खोखा बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।