Serious Exam Result Discrepancy in Saharanpur School Leads to Teacher s Pay Freeze गुरूजी ने दे दिए 100 में से 234 नंबर, शिक्षक की रोकी अस्थायी वेतन वृद्धि, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSerious Exam Result Discrepancy in Saharanpur School Leads to Teacher s Pay Freeze

गुरूजी ने दे दिए 100 में से 234 नंबर, शिक्षक की रोकी अस्थायी वेतन वृद्धि

Saharanpur News - सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में एक छात्रा को 100 अंकों की परीक्षा में 234 अंक देने के मामले में शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षक की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। मामला तब...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 3 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
गुरूजी ने दे दिए 100 में से 234 नंबर, शिक्षक की रोकी अस्थायी वेतन वृद्धि

सहारनपुर चिलकाना क्षेत्र के बरथाकायस्थ पठेड़ कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा परिणाम में गंभीर गड़बड़ी के मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित शिक्षक की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। कक्षा एक की एक छात्रा को 100 अंकों की परीक्षा में 234 अंक दे दिए गए थे। जिसको लेकर विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है। यह मामला 21 अप्रैल को सामने आया था, जब अभिभावक जुल्फिकार ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी अफ्शा को मिले अंकपत्र में 100 में से 234 अंक दर्शाए गए हैं।

जिसके बाद मामला की सुर्खियों में आ गया था और विभाग को भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे और सरसावा के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच में पाया गया कि रिजल्ट तैयार करते समय लापरवाही बरती गई थी और जल्दबाजी में कई विद्यार्थियों के परिणामों में त्रुटियां हुई थीं। विभागीय अधिकारियों की माने तो अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 0-वर्जन रिजल्ट में खामियां संबंधित प्रकरण में जांच प्रकिया पूरी होने के बाद संबंधित शिक्षक की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गई है। साथ ही विद्यालय व शिक्षक को फिर से ऐसी लापरवाही ना करने के लिए निर्देश दिए है। -कोमल, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।