आरडीएसएस योजना उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी : मुख्य अभियंता
Saharanpur News - पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत फीडरों का पृथक्कीकरण,...

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित होगी। यह दावा उन्होंने दिल्ली रोड स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान किया। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जनपद में 19 फीडरों का पृथक्कीकरण, 16 फीडरों का विभक्तिकरण, 488 फीडरों के जर्जर एचटी लाइनों के तार बदलने का कार्य कराया गया है। 40 नए ट्रांस्फार्मर और करीब 46469 नए पोल लगाए गए हैं। फीडर पृथक्कीकरण के कार्य पूर्ण होने के चलते किसानों को दिन के समय अनवरत विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
बिजली बजत के चलते ग्रामीण इलाकों में रात को सप्लाई की जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। फीडरों का विभक्तिकरण होने से ओवरलोडिंग के चलते बार-बार तार टूटने की समस्या से निजात मिली है और लो-वोल्टेज की समस्या भी लगभग खत्म हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।