मधुमक्खी पालन पर प्रशिक्षण शुरू
डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने मधु उत्पादन को लाभकारी कृषि व्यवसाय बताया। उन्होंने मधु उत्पादकों को मार्केटिंग के गुर सीखने की सलाह दी। विवि ने 300 रूपये का शहद 800...

पूसा। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि कें कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय ने कहा कि मधु उत्पादन एक लाभकारी कृषि व्यवसाय हैं। इससे बेहतर लाभ के लिए मधु उत्पादको को इसकी मार्केटिंग के गुर सीखने की जरूरत है। बेहतर प्रबंधन व मूल्य संवर्धन कर विवि 3 सौ रूप्ये बिकने वाला शहद अब 8 सौ रूपये तक बेच रहा है। इसकी मांग देश भर में है। मौका था मधु उत्पादन में वैज्ञानिक पद्धति सें उद्यमो को मजबूत बनाना और मूल्य संवर्धन विषय पर छह दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का। निदेशक अनुसंधान डॉ.एके सिंह ने कहा कि विवि किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहा है।
डीन डॉ.मयंक राय ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक कल्याणकारी व्यवसाय है। कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन संकाय के निदेशक डॉ.रामदत्त ने मधु के मूल्य संवर्धन पर चर्चा की। संचालन डॉ.मोहित शर्मा व धन्यवाद डॉ.साई रेड्डी ने किया। मौके पर डॉ.उद्यन मुखर्जी, डॉ.रश्मि सिन्हा व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।