सच्चा सद्गुरु सभी समस्याओं का कर देता है अंत : पं. विनय शंकर तिवारी
Saharanpur News - देवबंद में श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने बताया कि सच्चा सद्गुरु सभी समस्याओं का अंत करता है। उन्होंने कहा कि भागवत शास्त्र सभी के लिए है। कथा में यजमान रजनीश और चारु सिंघल...

देवबंद श्रीमद्भागवत कथा के दूसरें दिन कथाव्यास पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि सच्चा सद्गुरु सभी समस्याओं का अंत कर देता है। भागवत शास्त्र सबके लिए है, कोई भी हो कैसा भी हो ये सर्व हारा ग्रंथ है। मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित शिव चौक पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पंडित विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि मानव जीवन में गलती होने की बहुत संभावना है। परीक्षित जैसे राजा जो भारत की उन्नति के लिए समर्पित थे। फिर भी एक भूल ने उनके राजकीय शासन पर प्रश्न चिह्न लगा दिया था। दूसरे दिन कथा के यजमान यजमान रजनीश सिंघल एवं चारु सिंघल रहे।
जबकि प्रसाद वितरण प्रदीप सिंघल ने किया। इस दौरान स्वामी रामदयाल, प्रणव शर्मा, दीपकराज सिंघल, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, अभिनंदन गर्ग, अरुण गोयल, देवी दयाल गर्ग, सुनीता कंसल और रश्मि अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।