आकाशीय बिजली गिरने से हजारों का नुकसान
Bagpat News - अमीनगर सराय। शुक्रवार सुबह गरज के साथ आई बारिश ने जहां आम लोगो को गर्मी से राहत दी वही पूठड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में हजारों रुपए क

शुक्रवार सुबह गरज के साथ आई बारिश ने जहां आम लोगो को गर्मी से राहत दी वही पूठड़ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में हजारों रुपए के विद्युत उपकरण फुंक गए। सुबह करीब ग्यारह बजे पूठड़ गांव के जसबीर यादव उर्फ जस्सी के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी बिजली गिरने से मकान के सबसे ऊपरी मंजिल की दीवार टूटकर गिर पड़ी इसी दौरान घर के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। पड़ोस में रहने वाले सुनील, ,कवरपाल, दिनेश, संतर, संतरपाल के मकानों के भी पंखे, कूलर, बिजली की तार, सहित अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आधा दर्जन घरों में हजारों रुपए के विद्युत उपकरण फुंक गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।