Outrage Over Stray Dogs Eating Dead Cows Near Goshalas Hindu Organizations Demand Action गोशाला की मृत गाय के शरीर को नोच रहे थे आवारा कुत्ते, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsOutrage Over Stray Dogs Eating Dead Cows Near Goshalas Hindu Organizations Demand Action

गोशाला की मृत गाय के शरीर को नोच रहे थे आवारा कुत्ते

Shamli News - इस्सोपुरटिल गोशाला के निकट कई दिनों से मृत गायों के शरीर को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और गोशाला कर्मचारियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया। पुलिस ने मौके...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 3 May 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला की मृत गाय के शरीर को नोच रहे थे आवारा कुत्ते

थाना क्षेत्र के इस्सोपुरटिल गोशाला के निकट मृत गायें के शरीर को पिछले कई दिनों से आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गोशाला के निकट जमकर हंगामा किया। प्रशासन को मामले की जानकारी देकर वीडियो भी वायरल कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की मदद से मृत गायें को गड्ढे खोद कर दफना दिया। वहीं, गोशाला कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होने से ग्रामीणों में भी गहरा रोष बना हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटिल में निराश्रित गोवंश, गाय में लिए स्थाई गोशाला का निर्माण किया गया है।

जिसमें शासन में प्रशासन की देखरेख में निराश्रित को वंश की सुख सुविधा के लिए लाखों रुपए का बजट जारी कर सुविधाओं को मुहैया कराया गया है। लेकिन गोशाला के कर्मचारियों के अनदेखी के चलते प्रतिदिन गाय में गोवंश की भूख प्यास के चलते मौत हो रही है। गुरुवार को गोशाला के समीप खोदे गए गड्ढे में उक्त दृश्य देखने को मिला। जिसमें मृत गाय के शरीर को गोशाला कर्मियों द्वारा गोशाला के समीप खोदे गए गड्ढे में डाल दिया गया। लोगों का आरोप है की गोशाला में मरने वाली गायों को यूं ही गोशाला के आसपास फेंक दिया जाता है। खुले में मृत गायों के फेंकने से हो रही दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है। इस तरह से खुले में मृत गायों के फेंके जाने से आसपास के लोगों का दुर्गंध से बुरा हाल है। लोगों ने बीमारी फैलने की आशंका जताई है। मृत गाय को पिछले कई दिनों से आवारा कुत्ते भी नोच कर खा रहे थे। उक्त मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में गहरा रोष फैल गया। दर्जनों कार्यकर्ता गोशाला के समीप पहुंचे और मामले को देखने के बाद जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया तथा हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं को समझा बूझकर साथ किया तथा मौके पर जेसीबी बुलवाकर गड्ढों को मिट्टी से बंद करवाया। घटना के संबंध में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को मामले के शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान में गोशाला कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। तथा मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सुमित,साकेत,रोबीन,रविन चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।