Rising Dog Attacks on Children in Risia Community in Panic कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों को नोचकर घायल किया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRising Dog Attacks on Children in Risia Community in Panic

कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों को नोचकर घायल किया

Bahraich News - रिसिया में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में महरथा गांव में दो बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। गांव वालों ने दौड़कर बच्चियों को बचाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 2 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के झुंड ने दो बच्चियों को नोचकर घायल किया

रिसिया,संवाददाता। कुत्तों के हमले बच्चों पर लगातार बढ़ रहे हैं। बीच गांव में कुत्तों के झुंड हमलावर हो रहे। रिसिया इलाके में एक बच्चे को गम्भीर नोंचने के बाद मटेरा थाना इलाके में महारथा गांव में दो बच्चियों को कुत्तों के झुंड ने मरणसन्न कर दिया। गांव वालों ने दौड़कर बच्चों को किसी तरह बचाया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल पूरे रिसिया ब्लाक में कई गांवों में कुत्तों का आतंक चल रहा है। गली कूचों और आम के बागों में कुत्तों के झुंड हमला कर घायल कर दे रहे है। इस समय बच्चे बागों में खेलने के लिए जा रहे।

अकेले में उन पर हमला कर रहे। रिसिया ब्लाक के ग्राम तुला माझौवा में कुत्तों के हमले के बाद उसी के पास ही महरथा गांव में दो बच्चियों को कुत्तों के झुंड ने हमला कर नोच लिया। शुक्रवार की सुबह 10बजे घटना हुई है। कुछ बच्चे बाग में खेल रहे थे,अचानक कुत्तों का झुंड पहुंच गया। झुंड बच्चियों को नोचने लगा। शोर करने पर ग्रामीण जब दौड़े,तब आवारा कुत्तों ने बच्चियों को छोड़ा। बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्चियों में जोया(6) पुत्री इसरार उर्फ भूरे तथा गुलशिफा(8) पुत्री हकीम हैं। निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आस पास के गांवो में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।