AMI Organics reported more than double profit stock jumped 10 Percent recommended final dividend दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 10% उछल गया छोटकू शेयर, डिविडेंड का हुआ है ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़AMI Organics reported more than double profit stock jumped 10 Percent recommended final dividend

दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 10% उछल गया छोटकू शेयर, डिविडेंड का हुआ है ऐलान

एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर 10% के उछाल के साथ 1243 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 53 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दे रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
दोगुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, 10% उछल गया छोटकू शेयर, डिविडेंड का हुआ है ऐलान

स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 1243 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 53 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये था।

308.5 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का रेवेन्यू सालाना आधार पर 37 पर्सेंट बढ़कर 308.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा करीब दोगुना हो गया है। कंपनी का इबिट्डा 97 पर्सेंट बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है और यह 27.6 पर्सेंट पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 19.2 पर्सेंट था। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के टोटल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 74 पर्सेंट रही, जबकि घरेलू बाजार की हिस्सेदारी 26 पर्सेंट रही।

ये भी पढ़ें:रेलवे से मिला कवच सिस्टम सप्लाई का ऑर्डर, 500 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। एमी ऑर्गेनिक्स ने पिछले महीने अपने शेयरों का बंटवारा किया है। स्मॉलकैप कंपनी ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटा है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5-5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 35.96 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 64.04 पर्सेंट है। एमी ऑर्गेनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1321.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 507.23 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।