Force Motors Ltd Share Price jumped 14 percent today company इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजी, 52 वीक हाई पर भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Force Motors Ltd Share Price jumped 14 percent today company

इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजी, 52 वीक हाई पर भाव

इंडियन आर्मी से गाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में आज 14.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के एक शेयर शुक्रवार की सुबह 8949.50 अंक पर खुले थे। दिन में यह ऑटो स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 10200 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजी, 52 वीक हाई पर भाव

Force Motors Ltd Share Price: इंडियन आर्मी से गाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रही कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरों में आज 14.47 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के एक शेयर शुक्रवार की सुबह 8949.50 अंक पर खुले थे। लेकिन दिन में यह ऑटो स्टॉक 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 10200 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। यह फोर्स मोटर्स के रिकॉर्ड हाई 10,272.65 रुपये (29 अप्रैल 2024) के बेहद करीब है। फोर्स मोटर्स के शेयर फरवरी के न्यूनतम स्तर 6210.55 रुपये से अबतक 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, फोर्स मोटर्स ने मार्च तिमाही के दौरान बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, PAK शेयर बाजार 7000 अंक टूटा

कंपनी दे रही है एक शेयर पर 40 रुपये डिविडेंड

तिमाही नतीजों के साथ-साथ फोर्स मोटर्स ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 40 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। बता दें, फोर्स मोटर्स के शेयरों की कीमतों में एक साल में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 7.90 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

नेट प्रॉफिट में इजाफा

जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 268.11 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर फोर्स मोटर्स के नेट प्रॉफिट 27.2 प्रतिशत या फिर तिमाही दर तिमाही के आधार पर 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही के आधार पर 24.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 2355.90 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला के निवेश वाली कंंपनी के हाथ लगा 1663 करोड़ रुपये का काम

इंडियन आर्मी को देने है 2900 गुरखा व्हीकल्स

27 मार्च 2025 को कंपनी ने बताया था कि उन्हें 2978 ह्वीकल्स के लिए इंडियन डिफेंस फोर्स से ऑर्डर मिला है। कंपनी को 2978 गुरखा लाइट ह्वीकल्स (GS 4x4 800kg Soft Top) का ऑर्डर मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।