pakistan india Border tension pak share market falls upto 7000 points भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, PAK शेयर बाजार 7000 अंक टूटा, निवेशक निकाल रहे पैसा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pakistan india Border tension pak share market falls upto 7000 points

भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, PAK शेयर बाजार 7000 अंक टूटा, निवेशक निकाल रहे पैसा

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार की सेहत खराब हो गई है। सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल है। 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार केएसई-100 इंडेक्स में 7100 अंकों की गिरावट आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
भारत से दुश्मनी पाकिस्तान को पड़ रही भारी, PAK शेयर बाजार 7000 अंक टूटा, निवेशक निकाल रहे पैसा

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी शेयर बाजार की सेहत खराब हो गई है। सेंसेक्स और निफ्टी का बुरा हाल है। 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच पाकिस्तान के शेयर बाजार केएसई-100 इंडेक्स में 7100 अंकों की गिरावट आई है। पाकिस्तान के इस शेयर बाजार में गिरावट की वजह इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को माना जा रहा है। 30 अप्रैल को केएसई 100 3.09 प्रतिशत या फिर 3545 अंक की गिरावट के साथ 111,326.57 अंक पर आ गया था।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला के निवेश वाली कंंपनी के हाथ लगा 1663 करोड़ रुपये का काम

दोनों देशों के बीच हुए रिश्ते खराब

पाकिस्तानी शेयर बाजार में लिस्टेड चर्चिच स्टॉक जैसे लक,यूबीएल, पीपीएल और एफईसी ने मार्केट को 1100 पीछे ढकेल दिया है। वहीं, 2 मई केएसई-100 का इंडेक्स 2785 या फिर 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 114119 पर बंद हुआ है। पाकिस्तानी शेयर बाजारों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है 2 मई की रिकवरी पर्मानेंट नहीं है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हुए तो पाक शेयर बाजार की सेहत और खराब हो सकती है। बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए।

ये भी पढ़ें:PNB Housing के 1.73 करोड़ शेयरों की हुुई खरीद और बिक्री, शेयरों में 7% की उछाल

सिंधु जल समझौता रद्द

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ किए सिंधु जल समझौता को रद्द कर दिया। इसके अलावा भारत ने दोनों के राजनयिकों की संख्या को कम कर दिया। वहीं, भारत के अंदर रहने वाले पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया। पाकिस्तान इस दौरान कई मौके पर सीजफायर का भी उल्लंघन भी किया है। जिसका भारत ने मुहंतोड़ जवाब दिया था। पाकिस्तान की ये हरकतें बताती है कि वो शांति नहीं चाहता है।

घरेलू शेयर बाजारों में तेजी

भारतीय शेयर बाजारों में बीते 2 महीने के दौरान तेजी का सिलसिला देखने को मिला है। सेंसेक्स इस दौरान 10 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। वहीं, एफआईआआई भी इंडियन स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।