PNB Housing Finance Share Price jumped 7 percent after block deal PNB Housing के 1.73 करोड़ शेयरों की हुुई खरीद और बिक्री, शेयरों में 7% की उछाल, ब्लॉक डील से निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB Housing Finance Share Price jumped 7 percent after block deal

PNB Housing के 1.73 करोड़ शेयरों की हुुई खरीद और बिक्री, शेयरों में 7% की उछाल, ब्लॉक डील से निवेशक गदगद

PNB Housing Finance Share Price: आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर बड़ी खबर आई है। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर एक ब्लॉक डील हुई है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 1.73 करोड़ शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
PNB Housing के 1.73 करोड़ शेयरों की हुुई खरीद और बिक्री, शेयरों में 7% की उछाल, ब्लॉक डील से निवेशक गदगद

PNB Housing Finance Share Price: आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को लेकर बड़ी खबर आई है। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर एक ब्लॉक डील हुई है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के 1.73 करोड़ शेयरों की खरीद और बिक्री हुई है। हालांकि, अभी ना तो खरीदार और ना ही बेचने वाले का नाम पता चल पाया है। बता दें, यह सभी ब्लॉक डील 2.74 करोड़ शेयर का आधा है। इस ब्लॉक डील के लिए आईआईएफएल कैपिटल को ब्रोकर नियुक्त किया गया था।

3 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की तेजी आई है। जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 550 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 6.5% चढ़ा, Q4 नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से निवेशक खुश

इस बात की चर्चा जोरों पर रही है कि Carlyle के निवेश वाली कंपनी क्वालिटी इंवेस्टमेंट होल्डिंग पीसीसी (Quality Investment Holdings PCC) अपनी 10.44 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने जा रहे हैं। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार इस बिक्री के लिए 960 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया था। जोकि बुधवार को क्लोजिंग की तुलना 1010 रुपये से 5 प्रतिशत सस्ता है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी

बीएसई में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज बढ़त के साथ 1069 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 1087.95 रुपये (11.49 बजे तक का आंकड़ा) पहुंच गया था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों का भाव 32 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 1201.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 615.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 27,333 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव, फिर क्यों उछाल मार रहा शेयर बाजार

5 साल में पीएनबी हाउसिंग के शेयरों की कीमतों में 548 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान सेंसेक्स में 138 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, इस कंपनी ने आखिरी बार डिविडेंड 2019 में दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।