अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 6.5% चढ़ा, Q4 नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से निवेशक खुश, 3 एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो
बीएईस में आज यानी शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 1245 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1294.85 रुपये (सुबह 11.11 तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया था।
Adani Ports Share: अडानी ग्रुप (Adani Group) की चर्चित कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयरों की आज खूब डिमांड है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निवेशक तिमाही नतीजों से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें, जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान अडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 3025 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 50 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2015 करोड़ रुपये रहा था।
बीएईस में आज यानी शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयर 1245 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1294.85 रुपये (सुबह 11.11 तक का आंकड़ा) पर पहुंच गया था।
3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस जेफरिस ने अडानी पोर्ट्स को ‘बाय’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 1340 रुपये से बढ़ाकर 1475 रुपये टारगेट प्राइस सेट किया है। Goldman Sachs ने 1400 रुपये और मॉर्गन स्टेनले ने 1481 रुपये का टारेगट प्राइस सेट किया है।
गुरुवार को अडानी पोर्ट्स ने जारी किए थे नतीजे
अडानी पोर्ट्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 7,199.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई। चौथी तिमाही के दौरान खर्च 5,382.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,450.52 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 11,061 करोड़ रुपये रहा।
एपीएसईजेड के सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 में हमारा रिकॉर्ड प्रदर्शन एकीकृत सोच तथा दोषरहित निष्पादन का प्रमाण है।” कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में देश में कार्गो बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 27 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2023-24 में 26.5 प्रतिशत) और कंटेनर बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45.5 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2023-24 में 44 प्रतिशत) हो गई।
अडानी पोर्ट्स ने किया डिविडेंड का भी ऐलान
कल 1 मई को कंपनी की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड के लिए ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 7 रुपये (350 प्रतिशत) का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 13 जून की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)