7 कंपनियांं आज ट्रेड कर रही हैं Ex Dividend, चेक करें डीटेल्स, आपके पास है क्या कोई शेयर?
Dividend Stocks: शेयर बाजार में आज 7 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एबीबी इंडिया लिमिटेड भी है। यह कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर 33.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Dividend Stocks: शेयर बाजार में आज 7 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही हैं। इन कंपनियों की लिस्ट में एबीबी इंडिया लिमिटेड भी है। यह कंपनी निवेशकों को एक शेयर पर 33.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन सभी कंपनियों के विषय में -
1- Forbes Precision Tools & Machine Parts Ltd
कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 199.15 रुपये के लेवल पर थे। बीते एक महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 37 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी पहली बार शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है।
2- ACME Solar Holdings Ltd
इस सोलर स्टॉक की तरफ से हर एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 209.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में एक महीने में करीब 9 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
3- KSB Ltd
पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बीते साल केएसबी लिमिटेड के शेयरों को 5 हिस्सों में बांट दिया गया था। बता दें, गुरुवार को शेयरों को भाव बीएसई में 732.35 रुपये के स्तर पर था।
4- Gujarat Intrux Ltd
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 499.50 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए थे। महज एक महीने में यह स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी की तरफ से एक बार फिर से 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जा रहा है।
5- Mold-Tek Packaging Ltd
कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दे रही है। एक महीने में स्टॉक का भाव 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। गुरुवार को कंपनी के शेयर 506.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
6- Embassy Office Parks REIT
कंपनी सिर्फ एनएसई में ही लिस्ट है। गुरुवार को इस स्टॉक का भाव 381.75 रुपये के स्तर पर था। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 5.68 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों की तरफ से दिया जाएगा।
7- ABB India Ltd
एबीबी इंडिया लिमिटेड ने एक शेयर पर 33.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। गुरुवार को यह स्टॉक 5509 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। एक महीने में यह शेयर 0.61 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहींं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)