Zomato के शेयरहोल्डर्स को नहीं पंसद आया Q4 रिजल्ट! 4.5% टूटा शेयर, एक्सपर्ट ने दी BUY रेटिंग
Eternal Ltd Share Price: इटरनल (पहले का नाम जोमैटो (Zomato) लिमिटेड) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बीएसई में 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 221.90 रुपये के लेवल पर खुला है।

Eternal Ltd Share Price: इटरनल (पहले का नाम जोमैटो (Zomato) लिमिटेड) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर बीएसई में 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 221.90 रुपये के लेवल पर खुला है। कंपनी ने कल यानी गुरुवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इटरनल के शेयरों में गिरावट की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। इटरनल के क्विक कॉमर्स कारोबार में घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों की तरफ से शेयरों की बिक्री देखने को मिली है।
39 करोड़ रुपये का हुआ नेट प्रॉफिट
जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड की ऑपरेटिंग फर्म इटरनल ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट किया। मार्च में खुद को 'इटरनर’ ब्रांड के रूप में पेश करने वाली कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 175 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 78 प्रतिशत की गिरावट आई है।
रेवन्यू में इजाफा
दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली फर्म का जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग से रेवन्यू 5,833 करोड़ रुपये था। रेगुलेटरी को दी जानकारी से पता चला कि एक साल पहले की अवधि में यह 3,562 करोड़ रुपये था। हालांकि, एक साल पहल इसी तिमाही के दौरान इटरनल का कुल खर्च 6,104 करोड़ रुपये रहा। बता दें, इटरनल के क्विक कॉमर्स कारोबार में घाटे में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर Emkay Global बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 290 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
1 महीने में 10% चढ़ा शेयर
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इटरनल के शेयरों का भाव करीब 15 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 304.50 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 146.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,14,141 करोड़ रुपये शुक्रवार को था।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)