HBL Engineering share crossed 500 rupee company bagged KAVACH supply order worth 146 crore rupee रेलवे से मिला कवच सिस्टम सप्लाई करने का ऑर्डर, 500 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HBL Engineering share crossed 500 rupee company bagged KAVACH supply order worth 146 crore rupee

रेलवे से मिला कवच सिस्टम सप्लाई करने का ऑर्डर, 500 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी को वेस्टर्न रेलवे से कवच सिस्टम्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू करीब 146 करोड़ रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे से मिला कवच सिस्टम सप्लाई करने का ऑर्डर, 500 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर

एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 504.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। एचबीएल इंजीनियरिंग को यह ऑर्डर रेलवे से मिला है। वेस्टर्न रेलवे ने कवच सिस्टम्स की सप्लाई के लिए कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया है। एचबीएल इंजीनियरिंग को मिले इस ऑर्डर की टोटल वैल्यू 145.83 करोड़ रुपये है।

ऑर्डर के डीटेल्स
वेस्टर्न रेलवे से मिले इस ऑर्डर को 730 दिन में पूरा करना है। कवच सिस्टम्स के इस कॉन्ट्रैक्ट में 48 स्टेशंस और 428 किलोमीटर को कवर किया जाना है। एचबीएल इंजीनियरिंग की अगुवाई वाले कंसोर्शियम को इसी साल मार्च में कवच सिस्टम्स के लिए 499.68 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। HBL-शिवकीर्ति इंटरनेशनल कंसोर्शियम को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने 255 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया है। वहीं, वेस्टर्न रेलवे ने HBL-शिवकीर्ति इंटरनेशनल कंसोर्शियम को 244.68 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, 10000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

3700% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 3700 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 13 रुपये पर थे। एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार 2 मई 2025 को 504.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले चार साल की बात करें तो एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering) के शेयरों में 1320 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 500 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पिछले दो साल में एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयरों में 380 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस साल अब तक एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर करीब 18% टूटे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 738.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 404.30 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।