Anil Ambani Reliance Power signed PPA to invest 10000 crore rupee in Solar BESS Project अनिल अंबानी की पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, 10000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, सोलर एनर्जी से मेगा डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power signed PPA to invest 10000 crore rupee in Solar BESS Project

अनिल अंबानी की पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, 10000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, सोलर एनर्जी से मेगा डील

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर की सहायक इकाई रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को 3% से अधिक के उछाल के साथ 41.31 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
अनिल अंबानी की पावर कंपनी का बड़ा ऐलान, 10000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, सोलर एनर्जी से मेगा डील

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया है। कंपनी ने यह बात शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताई है। एग्रीमेंट में 465MW/1860 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ 930 MW सोलर पावर की सप्लाई भी शामिल है, इससे यह एशिया का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन सोलर-BESS प्रोजेक्ट बन गया है। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 41.31 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

10000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी कंपनी
इस प्रोजेक्ट को 10,000 करोड़ रुपये तक के कैपिटल इनवेस्टमेंट के साथ अगले 24 महीने में डिवेलप किया जाएगा। 3.53 रुपये प्रति किलोवॉट (kWh) के फिक्स्ड टैरिफ पर पावर डिलीवर किया जाएगा। 930 MW की कॉन्ट्रैक्टेड कैपेसिटी को पूरा करने के लिए रिलायंस एनयू सनटेक 1700 MWp से ज्यादा की सोलर जेनरेशन कैपेसिटी इंस्टॉल करेगी। रिलायंस पावर ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पहले ही 378 करोड़ रुपये की परफॉर्मेंस बैंक गारंटी जमा कर दी है।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 113 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ है मुनाफा

5 साल में 1630% उछल गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 1630 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 2.38 रुपये पर थे। पावर कंपनी के शेयर 2 मई 2025 को 41.31 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 750 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, तीन साल में कंपनी के शेयर 190 पर्सेंट उछल गए हैं। पिछले दो साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 240 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर 53 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।