indian overseas bank profit jump 30 percent share price is 38 rs check detail 30% बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, ₹38 के स्तर पर है शेयर, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indian overseas bank profit jump 30 percent share price is 38 rs check detail

30% बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, ₹38 के स्तर पर है शेयर, आपका है दांव?

Indian Overseas Bank: समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 3,335 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 33,676 करोड़ रुपये हो गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
30% बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, ₹38 के स्तर पर है शेयर, आपका है दांव?

Indian Overseas Bank share: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का पिछले जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 808 करोड़ रुपये रहा था। बैंक को फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में वृद्धि से मदद मिली। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 3,335 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 33,676 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की कुल आय और एनपीए

इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 9,215 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,106 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 7,634 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 31 मार्च 2024 के अंत तक सकल अग्रिमों के 3.10 प्रतिशत की तुलना में घटकर 31 मार्च 2025 को 2.14 प्रतिशत रह गईं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.57 प्रतिशत से कम होकर 0.37 प्रतिशत पर आ गया।

फंड जुटाने को मंजूरी

इस बीच, इंडियन ओवरसीज बैंक के निदेशक मंडल ने शेयर और बॉण्ड के मिश्रण के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी। इसमें से बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान एक या अधिक किस्तों में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर, राइट्स इश्यू, योग्य संस्थागत प्लेसमेंट या किसी अन्य मोड या संयोजन के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है।

शेयर का हाल

इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर की बात करें तो 37.85 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर मामूली बढ़त 0.66% के साथ बंद हुआ। 7 अप्रैल 2025 को शेयर की कीमत 33.01 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल मई महीने में शेयर 75.45 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।