global rating agency cuts india fy26 gdp forecast over US tariff uncertainty भारत की GDP पर पड़ेगा अमेरिकी टैरिफ का असर? ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़global rating agency cuts india fy26 gdp forecast over US tariff uncertainty

भारत की GDP पर पड़ेगा अमेरिकी टैरिफ का असर? ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान

FY26 GDP forecast: रेटिंग एजेंसी ने मार्च में लगाए अपने पिछले अनुमान में भी भारत की जीडीपी वृद्धि के वित्त वर्ष 2025-26 में 6.7 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत रहने की बात कही थी।

Deepak Kumar भाषाFri, 2 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
भारत की GDP पर पड़ेगा अमेरिकी टैरिफ का असर? ग्रोथ सुस्त रहने का अनुमान

FY26 GDP forecast: चालू वित्त वर्ष के लिए रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है। अब यह अनुमान 0.2 प्रतिशत घटाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह कटौती अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी पर कायम अनिश्चितता और अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए की गई है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने रिपोर्ट में संरक्षणवादी नीतियों के उभार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे आउटलुक में कोई भी देश विजेता नहीं बनता है।

एसएंडपी का अनुमान है कि भारत के ग्रॉस जीडीपी की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025-26 में 6.3 प्रतिशत और 2026-27 में 6.5 प्रतिशत रहेगी। रेटिंग एजेंसी ने मार्च में लगाए अपने पिछले अनुमान में भी भारत की जीडीपी वृद्धि के वित्त वर्ष 2025-26 में 6.7 प्रतिशत से घटकर 6.5 प्रतिशत रहने की बात कही थी।

चीन की अर्थव्यवस्था पर क्या कहा?

एसएंडपी ने कहा कि एशिया-प्रशांत की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से चीन की वृद्धि दर 2025 में 0.7 प्रतिशत घटकर 3.5 प्रतिशत और 2026 में तीन प्रतिशत पर आने की संभावना है। एसएंडपी ने कहा कि हमारे बुनियादी पूर्वानुमानों के लिए जोखिम काफी नकारात्मक बने हैं। शुल्क झटके से अर्थव्यवस्था पर उम्मीद से कहीं ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक संरचना, जिसमें अमेरिका की भूमिका भी शामिल है, वह भी तय नहीं है।

रेटिंग एजेंसी ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के वर्ष 2025 के अंत में 88.00 रुपये प्रति डॉलर रहने का अनुमान जताया है जो 2024 के अंत में 86.64 रुपये प्रति डॉलर था। एसएंडपी के मुताबिक, इस वर्ष अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.5 प्रतिशत और अगले वर्ष 1.7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।

क्या कहा रेटिंग एजेंसी ने

वैश्विक रेटिंग एजेंसी का मानना है कि अमेरिका की सीमा शुल्क नीति तीन तरह की हो सकती है। चीन के साथ यह द्विपक्षीय व्यापार असंतुलन, अनुचित प्रतिस्पर्धा और भू-राजनीतिक तनावों के कारण एक अलग मामला होगा। यूरोपीय संघ के साथ व्यापार संबंध जटिल रहने की संभावना है, जबकि कनाडा अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में कड़ा रुख अपना सकता है। एसएंडपी को उम्मीद है कि बाकी देश जवाबी कदम उठाने के बजाय अमेरिका के साथ समझौते की कोशिश करेंगे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।