Government Incentives for Disabled Couples Getting Married in Deoria विवाह करने पर दिव्यांग को मिलेगा पुरस्कार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGovernment Incentives for Disabled Couples Getting Married in Deoria

विवाह करने पर दिव्यांग को मिलेगा पुरस्कार

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। दिव्यांग व्यक्तियों को विवाह करने पर सरकार पुरस्कार स्वरूप धन प्रदान

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 2 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
विवाह करने पर दिव्यांग को मिलेगा पुरस्कार

देवरिया, निज संवाददाता। दिव्यांग व्यक्तियों को विवाह करने पर सरकार पुरस्कार स्वरूप धन प्रदान करेगी। अगर पति पत्नी दोनो दिव्याांग होगे तो दोनो की पुरस्कार जुड़ जाएगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग के विवाह के लिए प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। इसके लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुरुष दिव्यांग है तो 15,000 महिला दिव्यांग होने पर 20,000 रुपये सरकार से मिलेगा। अगर विवाह बंधन में बंधने वाले दोनो व्यक्ति दिव्यांग हैं तो सरकार कुल 35,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी। दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि पात्र दिव्यांग व्यक्ति विभागीय वेबसाइट http://divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करते समय दंपति को दिव्यांगता स्पष्ट करती हुई संयुक्त नवीनतम फोटो, जन्मतिथि युक्त आयु प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय व जाति प्रमाण पत्र के साथ किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त बैंक खाता के पासबुक की छायाप्रति संलग्न करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी अभिलेखों सहित विकास भवन में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।