Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIllegal Sand Mining Raided in Rampur Karkhana Three Tractors Seized
अवैध मिट्टी खनन करते लोडर और ट्रैक्टर ट्राली सीज
Deoria News - रामपुर कारखाना में मिट्टी खनन की अनुमति न होने पर खनन विभाग ने छापेमारी की। पुलिस ने एक लोडर और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा। सभी वाहनों के कागजात न होने पर उन्हें सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई जिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 3 May 2025 09:08 AM

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिला खनन अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मदिरा पाली के निकट मिट्टी खनन करते विभागीय अधिकारी और पुलिस टीम ने छापेमारी किया। एक लोडर तथा मिट्टी लदा तीन ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया। जांच के दौरान मिट्टी खनन का परमिशन न होने पर खनन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए रामपुर कारखाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने बताया कि खनन विभाग के छापेमारी में एक लोडर और 3 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया है। कागजात नहीं होने पर सभी वाहन सीज कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।