कबाड़ जमा कर नगर परिषद परिसर को बना दिया अनाकर्षक
भभुआ नगर परिषद कार्यालय के पास कबाड़ जमा होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। टूटी पानी टंकी, कुर्सी, टेबल और अन्य कचरा यहां देखा जा सकता है। इससे आने-जाने में दिक्कत हो रही है और स्थानीय लोगों की सुरक्षा...

नप कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने व वृद्धा आश्रम के पास जमा है कबाड़ कबाड़ के नीचे विषैले जीव-जंतुओं द्वारा बसेरा बनाने की जताई जा रही आशंका (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय परिसर में जगह-जगह कबाड़ जमा है। इसमें टूटी पानी टंकी, कुर्सी, टेबल, प्लास्टिक, ठेला आदि चीजें जमा हैं। नगरपालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास और वृद्धा आश्रम के पास यह चीजें दिख रही हैं। जीविका से जुड़े कार्यालय में जाने के रास्ते में एक तरफ कचरा ढोने ट्रैक्टर, ट्रॉली, डस्टबिन, लोहे की जाली, टैंकर व अन्य वाहन खड़े किए गए हैं, तो दूसरी तरफ कबाड़ जमा किया गया है।
जीविका का कामकाज देखनेवाले कार्यालय के पास बेतरतिब ढंग से वाहन खड़ा किए जाने से उसमें आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। महिलाओं को बच-बचाकर कार्यालय में जाना पड़ रहा है या फिर टैक्स वसूली काउंटर की ओर से बरामदा होकर आना-जाना पड़ रहा है। नगर परिषद कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के बायीं ओर मलबा रखा गया है। इसके दक्षिण-पूरब कोना के पास भी इसी तरह का मलबा पड़ा हुआ है। इसके परिसर की घेराबंदी नहीं किए जाने से कई मुहल्लों के लोग इधर से ही आते-जाते हैं। इससे इसकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना रहता है। शहर के प्रियांशु कुमार व रवि कुमार बताते हैं कि इसी परिसर में मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय है। वह रोज अपने दफ्तर में आते-जाते हैं। लेकिन, उनकी नजर इस समस्या की ओर नहीं जा रही है। इस कारण अपने काम से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के मैदान में धूल उड़ रही है। शहर के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया जाता है, पर मैदान के सुंदरीकरण पर चर्चा नहीं की जाती है। इसके परिसर में घास, फूल व अन्य चीजों के पौधे रोपकर इसे आकर्षक बनाया जा सकता है। शायद विभिन्न कार्यों व प्रदर्शनी के लिए होनेवाली बुकिंग से मिलने वाले राजस्व के कारण सुंदरीकरण की दिशा में पहल नहीं की जा रही हो। फोटो- 03 मई भभुआ- 5 कैप्शन- नगर परिषद कार्यालय परिसर में रखे गए कबाड़ व खड़ेट्रैक्टर से शनिवार को संकरा दिखता रास्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।