अंतरराज्यीय अखलासपुर बस पड़ाव में बुनियादी सुविधाएं नदारद
अंचल प्रशासन एवं पीएचडी द्वारा बस पड़ाव में नहीं किया जा रहा पेयजल का प्रबंध बस पड़ाव में स्थित दुकानों पर चाय-नाश्ता खरीदने के बाद ही पानी पिलाते हैं दुकानदार

अंचल प्रशासन एवं पीएचडी द्वारा बस पड़ाव में नहीं किया जा रहा पेयजल का प्रबंध बस पड़ाव में स्थित दुकानों पर चाय-नाश्ता खरीदने के बाद ही पानी पिलाते हैं दुकानदार (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। यहां आनेवाले यात्री पेयजल, प्रकाश, जलजमाव व यात्री शेड की समस्या से जूझते हैं। उन्हें बैठकर बसों के आने का इंतजार करने के लिए अच्छा शेड तक नहीं है। गर्मी के इस मौसम में बस पड़ाव में आने वाले यात्रियों को सूखते गला को तर करने के लिए पानी तक नहीं मिल पाता है।
क्योंकि यहां गाड़े गए दोनों चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। यह संवाददाता शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराज्यीय बस पड़ाव में बुनियादी सुविधाओं का हाल देखने पहुंचा। यहां मिले यात्रियों, बस ऑपरेटर, स्टॉफ से बस पड़ाव की समस्याओं पर बात की। सभी ने बस पड़ाव में बुनियादी सुविधाओं की बात कही। यात्री प्रमोद तिवारी, सत्येन्द्र सिंह व अशोक कुमार ने अंगुली से इशारा कर कहा देखिए, यहां झाड़ू नहीं लगाई जाती है। नाली की भी सफाई नहीं कराई जाती। बरसात में बस पड़ाव परिसर में वर्षा और नाली का गंदा पानी पसर जाता है। बस चालक प्रमोद कुमार, अनिल सिंह, रमेश कुमार एवं बजरंगी सिंह ने बताया कि बस पड़ाव में एक भी सरकारी चापाकल चालू नहीं है। बस चालक बहादुर प्रसाद ने बताया कि बेलांव से भभुआ तथा भभुआ से वाराणसी तक बस चलाते हैं। यात्रा के दौरान बस पड़ाव में पहुंचने से पहले ही बोतल में पानी भरकर पास में रख लेते हैं, ताकि इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। श्रीराम बस के संचालक वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बस पड़ाव में सरकारी चापाकल बंद रहने से बस स्टॉफ व यात्रियों को गर्मी के इस मौसम में परेशानी हो रही है। शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है बस पड़ाव भभुआ। शाम ढलते ही अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव अंधेरे में डूब जाता है। बस ऑपरेटर अलोक कुमार सिंह ने बताया कि बस पड़ाव में लगाई गई वेपर लाइट खराब पड़ी है। लाइट खराब रहने के कारण शाम ढलने के बाद अंधेरा छा जाता है। उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर, उचक्के व नशेड़ी बसों में घुसकर रिंच, जक व अन्य सामान चुराकर ले जाते हैं। यात्रियों राधिका देवी व नरेंद्र सिंह ने कहा कि रात में जब यहां बस आती है, तब यहां से गुजरने में परेशानी होती है। अनहोनी की आशंका बनी रहती है। सामान खरीदने पर पानी देते हैं दुकानदार भभुआ। अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे यात्रियों ने हिन्दुस्तान के समक्ष खुलकर अपनी बात रखी। यात्री अजय तिवारी, मनीष कुमार सिंह, महेन्द्र बिन्द, सुरेन्द्र मिश्रा, मनोज साह व शंकर शर्मा ने बताया कि हमलोग सासाराम व बनारस की यात्रा करने के लिए आए हैं। यात्रियों ने बताया कि इधर-उधर घुमकर देख लिए। कहीं भी चापाकल चालू नहीं मिला। अजय तिवारी ने बताया कि जब एक दुकान पर पानी लेने गए तो दुकानदार ने यह कहते हुए पानी देने से मना कर दिया कि कुछ सामान खरीदना पड़ेगा। यह तो एक उदाहरण है। बस पड़ाव में सैकड़ों यात्री इस समस्या से हर दिन जूझ रहे हैं। यात्री शेड पर नशेड़ियों का रहता है कब्जा भभुआ। अखलासपुर बस पड़ाव में स्थित यात्री शेड पर नशेड़ियों का कब्जा रहता है। संवाददाता ने शनिवार की दोपहर में समाचार कवरेज के दौरान देखा कि एक यात्री शेड काफी जर्जर स्थिति में है। उसमें दरारें आ गई हैं और गिरने की स्थिति में है। बगल में स्थित दूसरे यात्री शेड में दो-तीन नशेड़ी एक साथ बैठकर गांजा पी रहे थे। गजेंद्र सिंह व नरेश राम ने बताया कि नशेड़ियों के डर से वहां पर यात्री नहीं जाते हैं। उसकी सफाई भी नहीं कराई जाती है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि यहां पर सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। बस पड़ाव से कई राज्यों के लिए खुलती हैं बसें भभुआ। अखलासपुर अंतराज्यीय बस पड़ाव से उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों के लिए प्रतिदिन करीब 100 बसें खुलती हैं। यहां से यात्रा के लिए हर रोज सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं। यात्री रामनाथ यादव व अरविंद बिंद ने बताया कि बस पड़ाव में प्रकाश, पेयजल, सफाई, यात्री शेड की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए। अगर बस पड़ाव के पास अस्थाई पुलिस चौकी बन जाती तो और बेहतर होता। कोट अखलासपुर बस पड़ाव अंचल के जिम्मे है। अंचल पदाधिकारी इस बस पड़ाव को नगर परिषद को हैंडओवर करने के लिए एसडीओ को पत्र लिखे थे। लेकिन, इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संजय उपाध्याय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फोटो- 03 मई भभुआ- 3 कैप्शन- भभुआ के अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में शनिवार को खराब चापाकल को दिखाते यात्री।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।