Muzaffarpur Hospital OPD Closed Due to Duty at Disability Camps Patients Turned Away सदर अस्पताल में नहीं चली तीन विभागों की ओपीडी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Hospital OPD Closed Due to Duty at Disability Camps Patients Turned Away

सदर अस्पताल में नहीं चली तीन विभागों की ओपीडी

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में सोमवार को ऑर्थो, आई और ईएनटी विभाग की ओपीडी बंद रही। डॉक्टरों की ड्यूटी दिव्यांगता पहचान कैंप में लगने के कारण मरीज बिना इलाज के लौट गए। 70 मरीजों ने एंटी रैबीज की सूई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में नहीं चली तीन विभागों की ओपीडी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में सोमवार को तीन विभागों ऑर्थो, आई और ईएनटी की ओपीडी नहीं चली। पारू और सरैया में दिव्यांगता पहचान कैंप में ड्यूटी लगने के कारण तीनों विभाग की ओपीडी बंद रही। ओपीडी बंद होने से इन विभागों के मरीज बिना इलाज के ही वापस चले गए। बताया गया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान ही अस्पताल में यह घोषणा कर मरीजों को बता दिया गया कि दिव्यांगता पहचान कैंप में डॉक्टरों के जाने के कारण यह विभाग नहीं चलेंगे। इसके बाद मरीज एक-एक कर वापस होने लगे। कई मरीजों को गंभीर चोट थी वह भी बिना इलाज के वापस हो गए।

दरअसल, सोमवार होने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ थी। तीन विभागों के मरीजों के वापस चले जाने से दोपहर तक सिर्फ मेडिसिन विभाग में ही मरीजों की कतार लगी रही। 70 मरीजों को लगी एंटी रैबीज की सूई : उधर, एंटी रैबीज की सूई लेने के लिए भी दवा काउंटर पर मरीजों की कतार लगी रही। 70 मरीजों ने सोमवार को एंटी रैबीज की सूई ली। कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार होने की वजह से मरीजों की भीड़ अधिक है। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि कुछ डॉक्टर की ड्यूटी होमगार्ड की भर्ती में लगी है और कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी दिव्यांगता पहचान कैंप में। डॉक्टरों की कमी से ओपीडी नहीं चली। मंगलवार से ओपीडी सामान्य रूप से चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।