पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक
दरभंगा में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक में आरटीई के तहत बच्चों के लिए विद्यालय को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि के लटकने पर रोष व्यक्त किया गया। डीईओ और डीपीओ को ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान की मांग की...

दरभंगा। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की कार्यकारणी की बैठक एचएन कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इसमें आरटीई के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों के लिए विद्यालय को मिलने वाली प्रतिपूर्ति राशि विगत छह वर्षों से लटकाए रखने पर रोष जताया गया। इसे लेकर डीईओ व डीपीओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यों को निपटाने की मांग की गई। शिष्टमंडल ने डीएम को भी डाक से वस्तुस्थिति से अवगत कराया और अविलंब समाधान की मांग की। सचिव अखिलेश भट्ट ने बताया कि सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण अधिकतर विद्यालयों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। संघ के संरक्षक किशोर कुमार झा, मीडिया प्रभारी एचके श्रीवास्तव, प्रवक्ता डॉ. तरुण कुमार मंडल, इमरान अहमद व बलीउल्लाह अशरफ ने भुगतान नहीं करने को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि यदि समस्या का त्वरित संज्ञान नहीं लिया गया तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर विचार कर रहे हैं। जरूरत हुई तो हम न्यायपालिका की शरण भी लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।