इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सीखेंगे स्किल
मुजफ्फरपुर में एआईसीटीई इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों के लिए एआईसीटीई सेंटर फॉर इंजीनियिरंग एजुकेशन एक्सीलेंस कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों और पेडागोगिकल...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों के लिए एआईसीटीई सेंटर फॉर इंजीनियिरंग एजुकेशन एक्सीलेंस कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत इंजीनियरिंग के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यक्रम एआईसीटीई इंफोसिस कंपनी के सहयोग से शुरू कर रही है। कार्यक्रम में शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए एआईसीटीई ने पत्र भी जारी कर दिया है। एआईसीटीई के अनुसार इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को पेडागोगिकल स्किल को बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा शिक्षकों को इंजीनियरिंग के आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस ट्रेनिंग के जरिये केंद्र सरकार की योजना विकसित भारत 2027 को साकार करने की कोशिश की जायेगी।
इस ट्रेनिंग में शिक्षकों के लिए मेंटर भी तय किये जायेंगे। यह मेंटर आईआईटी के विशेषज्ञ होंगे। इस ट्रेनिंग में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल जैसे ब्रांच पर विशेष जोर दिया जायेगा। एआईसीटीई का कहना है कि इस ट्रेनिंग में शिक्षकों का क्षमतावर्धन भी किया जायेगा। एआईसीटीई का मानना है कि इस ट्रेनिंग से छात्रों को फायदा होगा, उनका रिजल्ट बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।