Inauguration of Rural Road and Bypass Construction in Bahedi by MLA Vinay Kumar Chaudhary बहेड़ी बाईपास सड़क के टेंडर से हर्ष, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInauguration of Rural Road and Bypass Construction in Bahedi by MLA Vinay Kumar Chaudhary

बहेड़ी बाईपास सड़क के टेंडर से हर्ष

बहेड़ी में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने ग्रामीण सड़क और छतदार चबूतरा का उद्घाटन किया। बहेड़ी बायपास निर्माण की निविदा आवंटित होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। बरसों से जाम की समस्या से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
बहेड़ी बाईपास सड़क के टेंडर से हर्ष

बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा में ग्रामीण सड़क की ढलाई और सिमरा गांव में छतदार चबूतरा का सोमवार को स्थानीय बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने उद्घाटन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के निविदा समिति द्वारा बहेड़ी बायपास निर्माण की निविदा आवंटित कर दिए जाने के बाद बाईपास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बाईपास निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की घोषणा से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न राजनीतिक दल के लोग स्थानीय लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और विधायक बिनय कुमार चौधरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।

ज्ञात हो कि बरसों से बहेड़ी बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान थे। जिसे लेकर स्थानीय लोगों की मुख्य मांगों में बहेड़ी बाईपास निर्माण की मांग शामिल थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने पिछले दो वर्षों से निर्माण कार्य को लेकर ऐड़ी चोटी एक किए हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।