Drop in Patients at APHC Due to Absence of Doctors Nurses Handle Medical Queries ठकुरहट के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDrop in Patients at APHC Due to Absence of Doctors Nurses Handle Medical Queries

ठकुरहट के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं

रामपुर के ठकुरहट स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। नर्स रोगियों से लक्षण पूछकर दवा देती हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 3 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
ठकुरहट के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं

चिकित्सक के नहीं रहने से एपीएचसी में मरीजों की संख्या में आई गिरावट नर्स ही मरीजों से बीमारी का लक्षण पूछकर देती है दवा, होती है परेशानी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के ठकुरहट में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं हैं। आसपास के गांवों के मरीज यहां आते हैं और रोग का लक्षण बताकर नर्स से दवाएं लेकर चले जाते हैं। यह अस्पताल कई वर्षों से एएनएम के सहारे संचालित हो रहा है। यहां एमबीबीएस डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें लंबी दूरी तय कर बेलांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी की जांच व इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है।

इससे उन्हें परेशानी होती है और वाहन किराया भी खर्च करना पड़ रहा है। ग्रामीणों अमरेश कुमार व नंदन सिंह ने बताया कि चिकित्सक के नहीं रहने के कारण इस अस्पताल में आनेवाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। तत्काल उपचार के ख्याल से मरीज ग्रामीण डॉक्टर से दवा लेकर खा लेते हैं। वह उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनका आर्थिक दोहन भी करते हैं। जब बीमारी कम या ठीक नहीं होती है, तब मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच व इलाज कराने आना पड़ता है। बताया गया है कि लाखों रुपए की लागत से चार बेड का अस्पताल भवन बनवाया गया है, ताकि मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा सके। मानक के अनुसार, इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक, दो एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति की जानी है। लेकिन, यहां चिकित्सक कार्यरत नहीं हैं। जो मरीज इस अस्पताल में आते हैं उन्हें एएनएम दवा देती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय प्रसाद यादव ने बताया कि जब ठकुरहट के एपीएचसी में डॉक्टर पदस्थापित थे, तब वहां औसतन 60 मरीज स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आते थे। लेकिन, अब 30-35 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। फोटो- 03 मई भभुआ- 15 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के ठकुरहट स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का भवन। (सिंगल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।