NER Lucknow and Central Cricket Club Triumph in Hemwati Nandan Bahuguna Memorial T20 Tournament खेल-----------यश ने सेंट्रल और त्रिशाल ने एनईआर लखनऊ को दिलाई जीत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNER Lucknow and Central Cricket Club Triumph in Hemwati Nandan Bahuguna Memorial T20 Tournament

खेल-----------यश ने सेंट्रल और त्रिशाल ने एनईआर लखनऊ को दिलाई जीत

Lucknow News - नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) लखनऊ और सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। सेंट्रल क्लब ने मेगा ट्रेंडस को 38 रनों से हराया, जबकि एनईआर लखनऊ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल-----------यश ने सेंट्रल और त्रिशाल ने एनईआर लखनऊ को दिलाई जीत

नार्थ ईस्टर्न रेलवे (एनईआर) लखनऊ और सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। जीसीआरजी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए पहले मैच में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने मेगा ट्रेंडस क्रिकेट क्लब को 38 रनों के अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल क्लब ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। अनिकेत नारायण ने 24 और प्रशांत वीर ने 23 रन बनाए। मेगा ट्रेंड्स की ओर से निशांत यादव और मानिक मौर्या ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स की टीम 18.4 ओवर में 118 रनों के योग पर सिमट गई।

मैन ऑफ द मैच रहे यश साहनी ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम की जीत आसान की। इसके बाद खेले गए लीग मुकाबले में एनईआर लखनऊ ने आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहरा अकादमी ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 127 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच शुभांकर शुक्ला ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। एनईआर लखनऊ की ओर से मैन ऑफ द मैच त्रिशाल त्रिवेदी ने चार विकेट चटकाए। जवाब में एनईआर लखनऊ ने एक गेंद बाकी रहते आठ विकेट खोकर 128 रन बना लिए और जीत दर्ज की। आकाश ने सबसे अधिक 26 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।