विशेष शिविर में बनेंगे आयुष्मान कार्ड
Moradabad News - नगर पालिका परिषद में आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें भाग लेने वाले लोगों को आधार कार्ड, फोटो...

नगर पालिका परिषद में आज विशेष शिविर का आयोजन होगा। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव शिविर को लेकर एक दिन पूर्व तैयारी में जुटे रहे। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन के अलावा अनेकों योजनाओं का लाभ लोग उठा सकते हैं। दिव्यांग पेंशन बनवाने के लिए 18 साल से अधिक आयु, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 वर्ष की आयु के अलावा निराश्रित लोगों के लिए भी पेंशन बनाई जाएगी। 70 वर्ष से ऊपर के लोगों आयुष्मान कार्ड बनेगा। सभी को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र आदि लाने होंगे। पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बताया कि सभी इस योजना और शिविर का लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।