Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsKMC Language University Initiates Clean and Green Campus Campaign Ahead of NAAC Evaluation
स्वस्थ पर्यावरण ही स्वस्थ समाज की नींव
Lucknow News - केएमसी भाषा विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन की तैयारियों को तेज कर दिया है। शनिवार को कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने पहले फावड़े से पौधरोपण कर 'क्लीन एंड ग्रीन कैंपस' अभियान की शुरुआत की। डॉ. नलिनी मिश्रा...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 09:49 PM

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन की तैयारियां तेज कर दी है। इसके तहत शनिवार को विवि में क्लीन एंड ग्रीन कैंपस अभियान की शुरुआत की गई है। कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने मैदान में पहला फावड़ा चलाकर व पौधरोपण कर अभियान को शुरू किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस मौके पर उप कुलसचिव मो. सहील, एएनओ एनसीसी डॉ. बुशरा अलवेरा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामदास, डॉ. जफरून नकी, डॉ. अभय कृष्णा, डॉ. श्वेता अग्रवाल, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. साइमा अलीम और डॉ. हारून रशीद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।