तीन दिनों में प्रखंड के सभी चापाकलों को ठीक करने का लक्ष्य
तीन दिनों में प्रखंड के सभी चापाकलों को ठीक करने का लक्ष्य तीन दिनों में प्रखंड के सभी चापाकलों को ठीक करने का लक्ष्य

तीन दिनों में प्रखंड के सभी चापाकलों को ठीक करने का लक्ष्य बीडीओ ने मुखिया और अधिकारियों के साथ की बैठक चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने शनिवार को मुखिया और अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मी में पानी की किल्लत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 91 में से 50 चापाकल ठीक हो चुके हैं, बाकी तीन दिनों में चालू हो जाएंगे। टुल्लू पंप पर रोक और स्वच्छता योजनाओं में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ जाती है। पीएचईडी के जेई शंभु कुमार ने बताया कि चार टीमें चापाकल और पाइपलाइन ठीक कर रही हैं।
मुखिया अजय सिन्हा ने कहा कि शौचालय निर्माण और स्वच्छता ग्राहियों का भुगतान समय पर नहीं हो रहा। पीएनबी खातों में तकनीकी कारणों से पैसे नहीं पहुंच रहे। बीडीओ ने इसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी के लिए 30 रुपये की वसूली ऐप या रसीद के जरिए करने को कहा। मौके पर मुखिया अशोक विश्वकर्मा, बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार, निधि शर्मा, लेखपाल दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।