Road Linking Mundeshwari Dham and Harasubrahm Dham in Poor Condition Hindering Pilgrims दो प्रखंडों को जोड़नेवाला सरैयां-मातर पथ गड्ढों में तब्दील, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRoad Linking Mundeshwari Dham and Harasubrahm Dham in Poor Condition Hindering Pilgrims

दो प्रखंडों को जोड़नेवाला सरैयां-मातर पथ गड्ढों में तब्दील

मुंडेश्वरी धाम, हरसुब्रह्म धाम और गुप्ताधाम को जोड़ने वाली सड़क आठ साल पहले बनी थी, लेकिन अब यह गड्ढों में तब्दील हो गई है। श्रद्धालुओं को इस सड़क से आना-जाना मुश्किल हो रहा है, खासकर बरसात में।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 3 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
दो प्रखंडों को जोड़नेवाला सरैयां-मातर पथ गड्ढों में तब्दील

मुंडेश्वरी धाम, हरसुब्रह्म धाम, गुप्ताधाम को जोड़नेवाली इस सड़क का आठ साल पहले हुआ था निर्माण, फिर नहीं कराई जा सकी मरम्मत इस पथ से यूपी के बनारस व चंदौली के भी आते हैं श्रद्धालु सड़क में गड्ढे बन जाने से वाहनों के पाट्स को हो रहा नुकसान (पेज चार की बॉटम खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर के भगवानपुर और चैनपुर प्रखंडों को जोड़नेवाला सरैयां-मातर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस कारण भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम, चैनपुर के हरसुब्रह्म धाम व चेनारी के गुप्ता धाम आने-जानेवाले तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है। इसी पथ से उत्तर प्रदेश के बनारस व चंदौली जिला के भी श्रद्धालु दोनों धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना करने आते हैं।

लेकिन, सड़क खराब रहने से श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में परेशानी और बढ़ जाएगी, जब मुंडेश्वरी धाम में एक माह का श्रावणी मेला लगेगा। सरैयां गांव के अभिषेक कुमार सिंह, उमापुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे पाठक और महेंद्र दुबे ने बताया कि सोन उच्च स्तरीय नहर पथ का कालीकरण आठ वर्ष पहले हुआ था। लेकिन, अब यह सड़क टूटकर खराब हो गयी है। इसमें अनगिनत गड्ढे उभर गए हैं। ऐसे में इस पथ से वाहनों का परिचालन करने के दौरान दुर्घटना होने और उसके पाट्स खराब होने की आशंका बनी रहती है। सड़क खराब होने के कारण इस पथ से आने में लोग हिचकिचाते हैं। अब ग्रामीण रास्ते में मवेशी बांधने लगे हैं और बच्चे भी पथ में खेल रहे हैं। इससे ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि रोहतास जिले के गुप्ता धाम से भगवानपुर होकर आनेवाले अधिकतर श्रद्धालु सरैयांं जाने के बदले गांव के बाहर में बने नहर पथ से मुंडेश्वरी धाम आते-जाते हैं। लेकिन, अब दो प्रखंडों को जोड़ने वाली यह सड़क सरैयां गेट से मातर गांव तक काफी खराब हो गई है, जिससे इस सड़क से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और आमजनों को काफी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि सावन माह में इस पथ से काफी श्रद्धालु विभिन्न पर्यटन स्थल पर भी पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं। अगर समय रहते इस पथ का जीर्णोंद्धार या मरम्मत नहीं कराई गई तो दिक्कत होगी। इन गांवों के लोग करते हैं इस पथ का उपयोग मातर गांव के डॉ. उमेश सिंह, पिंटू सिंह, अशोक सिंह, अभिनव सिंह और विनय केवट ने बताया कि इस नहर पथ से मातर, डिहां, डिहां कला, गांगोडीह, खोराडीह, बौरई, सलेमपुर, चोर लोहरा, पर्वतपुर सहित चैनपुर और भगवानपुर दोनों प्रखंड के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का प्रतिदिन मुंडेश्वरी-भभुआ और चैनपुर आना-जाना रहता है। लेकिन, सड़क बदहाल होने से लोगों को यातायात की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस पथ का जीर्णोंद्धार कराने की मांग सिंचाई विभाग से की है। श्रावणी मेले में आने-जाने में होगी दिक्कत भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम में श्रावण मास में एक माह के लिए मेला लगता है, जिसमें उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों के लोग जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने आते-जाते हैं। यहां आनेवाले लोग हरसुब्रह्म धाम में भी दर्शन-पूजन करने इस पथ से जाते हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में इस सड़क के और खराब हो जाने की आशंका बन रही है। जिला प्रशासन को चाहिए कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले इस पथ की मरम्मत कराने की दिशा में पहले करे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी कम हो। फोटो- 03 मई भभुआ- 14 कैप्शन- भगवानपुर व चैनपुर प्रखंड को जोड़नेवाला बदहाल सरैयां-मातर सोन उच्च स्तरीय नहर पथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।