प्रो बोनो क्लब सम्मेलन में एमिटी और डीएनएलयू ने जीती प्रतियोगिताएं
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय अंतर्गत प्रो बोनो क्लब

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय अंतर्गत प्रो बोनो क्लब की ओर से प्रथम डॉ. शंकर दयाल शर्मा प्रो बोनो कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी और विशिष्ट अतिथि कुलपति आरएमएनएलयू डॉ. अमरपाल सिंह रहे। इस दौरान दो पुस्तकों सशक्त और डाइमेंशन्स ऑफ एनवायरमेंट: पास्ट, प्रेजेंट एंड फ्यूचर का विमोचन हुआ। साथ ही नीति निर्माण प्रतियोगिता और क्लब गतिविधियों की प्रस्तुति भी हुई। नीति निर्माण में एमिटी ग्वालियर के प्रत्याक्ष व प्रियांशु को विजेता और दिल्ली विवि की दिया व दिपांशु को उप विजेता का खिताब मिला। इसी तरह क्लब गतिविधियों की प्रस्तुति में डीएनएलयू की आशी और महक विजेता और एनएफएसयू गांधी नगर की उत्सवी पटेल को उप विजेता घोषित किया गया।
निदेशक प्रो. आरके सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. बीडी सिंह, एडिशनल डीएसडबल्यू डॉ. अभिषेक तिवारी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।