कुशहरी के प्रधान व तत्कालीन सचिव से होगी पौने तीन लाख की वसूली
Deoria News - रामपुर कारखाना में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव से पौने तीन लाख रुपये की वसूली का आदेश दिया है। जांच में 23 शौचालयों के लिए निकासी की...

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। व्यक्तिगत शौचालय में धांधली का आरोप सही पाए जाने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और तत्कालीन सचिव से पौने तीन लाख रुपये वसूली का निर्देश दिया है। आदेश जारी होते ही रामपुर कारखाना विकासखंड में हड़कंप मच गया। विकासखंड रामपुर कारखाना के कुशहरी निवासी मोहित राव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण में अनियमता किए जाने को लेकर शिकायत की थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राजेश मणि त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया गया था। 10 जुलाई वर्ष 2024 को जांच की गई थी।
23 शौचालय के निर्माण में 12000 प्रति शौचालय की लागत से 276000 की व्यक्तिगत निकासी की गई है। परंतु उक्त धन नहीं किसी लाभार्थी को दिया गया और नहीं शौचालय का निर्माण कराया गया। जिलाधिकारी ने पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम प्रधान निजाम अंसारी तथा तत्कालीन सचिव सुशील श्रीवास्तव को नोटिस देकर 24 जनवरी 2025 अपना पक्ष रखने को कहा गया। किंतु उक्त तिथि पर किसी ने अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया। जिलाधिकारी ने आधी आधी धनराशि के रूप में 1,38,000 दोनों व्यक्तियों से वसूली के निर्देश दिए हैं। जो ग्राम पंचायत के ग्राम निधि के खाते में 15 दिवस के अंदर जमा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।