Family ID Cards Ready Under One Family One Identity Scheme in Deoria एक परिवार, एक पहचान को फैमिली आईडी कार्ड जारी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFamily ID Cards Ready Under One Family One Identity Scheme in Deoria

एक परिवार, एक पहचान को फैमिली आईडी कार्ड जारी

Deoria News - देवरिया में 'एक परिवार, एक पहचान' योजना के अंतर्गत फैमिली आई.डी. कार्ड तैयार हो गए हैं। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में ये कार्ड संबंधित कार्यालयों में उपलब्ध हैं। लाभार्थियों को निःशुल्क वितरित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 3 May 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
एक परिवार, एक पहचान को फैमिली आईडी कार्ड जारी

देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया कि 'एक परिवार, एक पहचान' योजना के अंतर्गत फैमिली आई.डी. कार्ड (प्रिंटेड/लैमिनेटेड) अब तैयार हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ये कार्ड संबंधित विकास खंड कार्यालयों में तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिन लाभार्थियों ने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके फैमिली आई.डी. कार्ड संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। ये कार्ड लाभार्थियों को निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। वितरण ग्राम विकास अधिकारी अथवा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के माध्यम से लाभार्थियों के पते पर किया जाएगा।

यदि किसी कारणवश कोई लाभार्थी अपना फैमिली आई.डी. कार्ड प्राप्त नहीं कर पाता है, तो वह संबंधित विकास खंड कार्यालय अथवा नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।